Uttarpradesh: फतेहपुर में विदाई के दौरान शराबी ड्राइवर दुल्हन को लेकर भागा और बाइक सवारों ने पीछा कर दबोचा – The Hill News

Uttarpradesh: फतेहपुर में विदाई के दौरान शराबी ड्राइवर दुल्हन को लेकर भागा और बाइक सवारों ने पीछा कर दबोचा

फतेहपुर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब खुशियों का माहौल अचानक एक फिल्मी ड्रामा में बदल गया। यहां विदाई के दौरान दूल्हे की कार चला रहे ड्राइवर ने एक ऐसी हरकत कर दी जिससे घराती और बाराती दोनों के होश फाख्ता हो गए। आपसी विवाद और पिटाई से नाराज होकर ड्राइवर ने खुन्नस में दुल्हन को कार समेत अगवा करने की कोशिश की और विदाई के वक्त कार लेकर फरार हो गया। हालांकि, वधू पक्ष के लोगों ने जान पर खेलकर और बाइक से पीछा करके उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया।

यह पूरा मामला जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव का है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से यहां बारात आई हुई थी। शादी की रस्में हंसी-खुशी चल रही थीं, लेकिन दूल्हे की गाड़ी का ड्राइवर पूरे आयोजन के दौरान नशे में धुत रहा। वर पक्ष ने दूल्हे के लिए पड़ोसी गांव से यह कार किराए पर ली थी। विवाद की शुरुआत बारात के आगमन यानी अगवानी के समय ही हो गई थी। जब ड्राइवर दूल्हे को लेकर द्वारचार की रस्म के लिए पहुंचा, तो वह नशे की हालत में अजीबोगरीब हरकतें करने लगा। उसकी इन हरकतों को देखकर वधू पक्ष (जनाती) के लोग नाराज हो गए। उस वक्त लोगों ने उसे समझाया और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की चेतावनी देते हुए एक-दो तमाचे भी जड़ दिए।

यही तमाचा और बेइज्जती ड्राइवर के मन में घर कर गई। सोमवार की सुबह जब विदाई का वक्त आया और माहौल भावुक था, तो ड्राइवर फिर से नशे में धुत होकर कार के पास पहुंचा। जब बारातियों ने उसे विदाई के लिए कार तैयार करने और चलने को कहा, तो वह उनसे भिड़ गया। वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया और दुल्हन को विदाई के लिए कार में बैठा दिया गया। ड्राइवर इसी मौके की फिराक में था। जैसे ही दुल्हन कार में बैठी, उसने आव देखा न ताव, गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और वहां से भाग निकला।

मौके पर मौजूद लोगों ने जब कार को रोकने की कोशिश की, तो सनकी ड्राइवर ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। अपनी बेटी को इस तरह ले जाते देख परिवार वालों की सांसें थम गईं। वधू पक्ष के कुछ साहसी युवकों ने तुरंत अपनी बाइकों से कार का पीछा करना शुरू कर दिया। लगभग एक किलोमीटर तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद युवकों ने गाड़ी को ओवरटेक करके घेर लिया और कार को रुकवा लिया।

गुस्साई भीड़ ने कार से ड्राइवर को बाहर निकाला और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इस बीच दुल्हन को सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को और आरोपी ड्राइवर को थाने ले गई। थाना प्रभारी धनंजय सरोज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार ड्राइवर और बारातियों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। हालांकि, थाने पहुंचने के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बन गई और उन्होंने सुलह कर ली, जिसके बाद मामले का पटाक्षेप हो गया।

 

Pls read:Uttarpradesh: चकबंदी में अधिकारियों की मनमानी पर लगेगा अंकुश अब सर्किल रेट से तय होगी जमीन की कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *