Uttarakhand: नैनीताल में ‘जननी भी जननेता भी’ कार्यक्रम का आयोजन, महिला सशक्तिकरण की मिसाल बना रजत उत्सव

हल्द्वानी: उत्तराखंड राज्य गठन की पच्चीसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा 8 नवंबर 2025 को नैनीताल जनपद में ‘मातृ शक्ति रजत उत्सव’ कार्यक्रम “जननी भी जननेता भी” का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया.

‘अमृतकाल की नारी शक्ति’ का आह्वान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वूमेन लेड डेवलपमेंट” के आह्वान पर आधारित यह कार्यक्रम “अमृतकाल की नारी शक्ति जननी भी जननेता भी” के नारे के साथ शुरू हुआ. कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति के रूप में जनपद अल्मोड़ा की नटराज डांस अकादमी ने राज्य में महिलाओं की पच्चीस वर्ष की विकास यात्रा पर एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसने खूब वाहवाही बटोरी.

तकनीकी चर्चा और ‘अमृतकाल की स्वयंसिद्धा’ का सम्मान
इसके बाद, राज्य में विभिन्न विभागों और सरकार द्वारा बीते पच्चीस वर्षों में हुए कार्यों और विकास यात्रा पर एक तकनीकी चर्चा का आयोजन किया गया. इस सत्र में चिकित्सा विभाग की पूर्व महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट, पोषण विषय पर पंतनगर विश्वविद्यालय से डॉ रीता रघुवंशी, विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र पर विमर्श हेतु डॉ बीना फुलारा, महिला कानून पर चर्चा हेतु ललित मिगलानी, कला संस्कृति के क्षेत्र पर चर्चा हेतु डॉ दीपा जोशी तथा महिला स्वावलंबन विषय पर चंद्रा फर्त्याल ने प्रतिभाग किया.

चर्चा सत्र के उपरांत, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को “अमृतकाल की स्वयंसिद्धा” के रूप में सम्मानित किया गया. इनमें बागेश्वर से खष्टी कोरंगा को कृषि क्षेत्र में, तारा देव को सोशल मीडिया के क्षेत्र में, मीनू जोशी को सशक्त गृहिणी के रूप में, निशा नेगी को क्षैतिज आरक्षण की लाभार्थी के रूप में, तथा भार्गवी रावत को खेल के क्षेत्र में अभिनव योगदान हेतु सम्मानित किया गया.

परंपरा और आधुनिकता का संगम
इस अवसर पर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की छात्राओं द्वारा परंपरा एवं आधुनिकता का समागम विषय पर एक आकर्षक रैंप वॉक भी किया गया, जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

मंत्री रेखा आर्या का संबोधन
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2047 के लिए देश के प्रधानमंत्री ने महिलाओं को सबसे महत्वपूर्ण पदवी दी है, और हम सभी महिलाओं की जिम्मेदारी है कि इसे निभाते हुए देश की आजादी की सौवीं सालगिरह पर हमें विकसित सूचकांकों तक पहुंचना है. उन्होंने राज्य का मान बढ़ाने वाली और राज्य गठन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली प्रत्येक महिला के प्रति सम्मान समर्पित करते हुए विजन 2047 की रणनीति पर काम करने का आह्वान किया.

इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों जैसे जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल, ब्लॉक प्रमुख ओखल कांडा, ब्लॉक प्रमुख भीमताल, सहकारी दुग्ध संघ अध्यक्ष के अतिरिक्त जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने भी प्रतिभाग किया. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग से निदेशक बंशी लाल राणा, उपनिदेशक विक्रम सिंह, राज्य परियोजना अधिकारी मोहित चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी नैनीताल अनुलेख बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी उधम सिंह नगर मुकुल चौधरी आदि भी उपस्थित रहे.

 

Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आंदोलनकारियों और आश्रितों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *