US: ट्रंप का दावा 8 युद्धों को रोकने का श्रेय टैरिफ को दिया

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनियाभर के अलग-अलग देशों के बीच चल रहे आठ युद्धों को रोकने का दावा करते हैं और इसको लेकर वे अपनी पीठ खुद ही थपथपाते रहते हैं. इस बीच ट्रंप ने एक नया दावा किया है. उन्होंने कहा कि जिन आठ युद्धों पर उन्होंने विराम लगवाया, उनमें से 6 युद्ध टैरिफ के कारण समाप्त हुए.

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए विवाद में युद्ध विराम का क्रेडिट खुद को देते आ रहे हैं. इसको लेकर वे तरह-तरह के दावे करते हैं. अब उन्होंने नया दावा करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के आठ विमान मार गिराए गए. पहले सात थे, अब आठ हो गए हैं क्योंकि जो विमान मार गिराया गया था, वह अब छोड़ दिया गया है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये विमान किस देश के थे.

09 मई को हुआ था युद्ध विराम

गौरतलब है कि मई महीने में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इस हमले के बाद भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर हो गया. इस बीच युद्धविराम पर बातचीत 9 मई को हुई थी और एक दिन बाद दोनों ने युद्धविराम की घोषणा कर दी थी. इस युद्ध विराम का श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप खुद को देते आ रहे हैं. हालांकि, भारत इस युद्धविराम में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की संभावना से इनकार करता रहा है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम दोनों पक्षों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच स्थापित सैन्य संचार चैनलों के माध्यम से प्राप्त हुआ था.

 

Pls read:US: ट्रंप का बयान, दक्षिण अफ्रीका को जी-20 में नहीं होना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *