नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने के अपने फैसले पर चुप्पी तोड़ी है। अय्यर ने बताया कि उनकी पीठ में समस्या है, जिसके कारण वह लगातार कई ओवरों तक फील्डिंग नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इसी वजह से उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लिया है।[
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने एडिलेड वनडे में 61 रन की पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम जीत नहीं सकी और सीरीज गंवा दी। ] वनडे सीरीज में हार के बाद जब उनसे टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनकी पीठ में समस्या है और वह लगातार दो दिन फील्डिंग नहीं कर सकते, इसलिए उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लिया है।
‘फिट रहने के लिए छोड़ा टेस्ट क्रिकेट’
अय्यर ने आगे बताया, “मैं रेड बॉल (टेस्ट) में आया तो मुझे पता चला कि जब भी मैं थोड़े ओवरों से ज्यादा फील्डिंग करता हूं तो ग्राउंड में जो मेरी इंटेंसिटी होती है, वह गिर जाती है और इंटरनेशनल लेवल पर बने रहने के लिए आपको इंटेंसिटी मेंटेन करना पड़ता है।” उन्होंने कहा, “इसलिए मुझे पता चल गया था तो उस हिसाब से मैंने वह ब्रेक लेने का फैसला किया और मैसेज कन्वे किया। वनडे क्रिकेट में पता है कि एक दिन फील्डिंग करने के बाद अगले दिन रेस्ट है तो आराम से रिकवर कर सकते हैं।”
अय्यर ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने की बात कही थी, जिसका कारण उन्होंने पीठ की पुरानी समस्या को बताया था। कुछ महीने पहले उनकी यूके में पीठ की सर्जरी भी हुई थी, जिसके बाद वह फिट तो नजर आए, लेकिन लंबे फॉर्मेट के खेल में उन्हें बार-बार पीठ में अकड़न और ऐंठन की शिकायत हो रही थी।
Pls reaD:Cricket: केन विलियमसन लखनऊ सुपर जायंट्स के रणनीतिक सलाहकार बने, टीम को नई दिशा देने की तैयारी