Chattisgarh: नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता, सुकमा में 27 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. यहां सक्रिय 27 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. इन सभी नक्सलियों पर कुल 50 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जिसमें दो हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं.

आत्मसमर्पण करने वाले 27 नक्सलियों में 10 महिलाएं और 17 पुरुष शामिल हैं. इन नक्सलियों में से एक सीवायसीएम, 15 पार्टी सदस्य और 11 अग्र संगठन से जुड़े थे. इन सभी पर अलग-अलग राशि के इनाम घोषित थे. एक माओवादी पर 10 लाख रुपये का इनाम था, जबकि तीन पर 8-8 लाख रुपये, एक पर 3 लाख रुपये, दो पर 2-2 लाख रुपये और नौ माओवादियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम था.

इस बड़े आत्मसमर्पण के पीछे छत्तीसगढ़ सरकार की “आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति”, “नियद नेल्ला नार योजना” और अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा कैंपों के बढ़ते दबदबे को मुख्य वजह माना जा रहा है. इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ की 02, 74, 131, 151, 216, 217 वाहिनी) और कोबरा 203 बटालियन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

गौरतलब है कि हाल ही में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने हथियार डाले थे. इस समूह में सोनू नामक एक खतरनाक नक्सली सहित कुल 60 नक्सलियों के नाम शामिल थे. इन लगातार हो रहे आत्मसमर्पणों को नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों की एक महत्वपूर्ण जीत के तौर पर देखा जा रहा है, जो क्षेत्र में शांति और विकास की उम्मीद जगाता है.

 

Pls read:Chattisgarh: बस्तर दशहरा पर अमित शाह ने दी नक्सलियों को अंतिम चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *