Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025- चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का एलान, आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली सूची

पटना। बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन, मतदान और नतीजों की तारीखों का एलान आज शाम हो जाएगा. शाम को चुनाव आयोग के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी देंगे, जिसके साथ ही बिहार में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी.

इसी बीच, चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी (आप) बिहार ने अपने कुछ प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि पार्टी सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. पार्टी के पास पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा तैयार “मॉडल” को लेकर हम चुनाव में जाएंगे. आम आदमी पार्टी बिहार में पलायन, बेरोजगारी, महंगाई इत्यादि के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी.

बिहार चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

जारी की गई प्रत्याशियों की सूची:

  • डॉ. मीरा सिंह – बेगूसराय (बेगूसराय) 146

  • योगी चौपाल – कुशेश्वरस्थान (दरभंगा) 78

  • अमित कुमार सिंह – तरैया (सारण) 116

  • भानु भारतीय – कसबा (पूर्णिया) 58

  • शुभदा यादव – बेनीपट्टी (मधुबनी) 32

  • अरुण कुमार रजक – फुलवारीशरीफ (पटना) 188

  • डॉ पंकज कुमार – बांकीपुर (पटना) 182

  • अशरफ आलम – किशनगंज (किशनगंज) 54

  • अखिलेश नारायण ठाकुर – सीतामढ़ी 25

  • अशोक कुमार सिंह – गोविंदगंज (मोतिहारी) 14

  • पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह – बक्सर (बक्सर) 200

 

Pls read:Bihar: बिहार मतदाता सूची विवाद- भाजपा ने राहुल गांधी के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बताया ‘वोट चोरी का नैरेटिव’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *