Himachal: ऊना में खड्ड में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत, सीएम सुक्खू ने जताया दुख

बंगाणा। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा की बल्ह पंचायत में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें छपरोह खड्ड में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दुख जताया है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों बच्चियां रविवार को स्कूल बैग धोने के लिए खड्ड के किनारे गई थीं। इसी दौरान अचानक एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी। उसे बचाने के प्रयास में बाकी दो बच्चियां भी खड्ड में उतर गईं, लेकिन पानी गहरा होने के कारण वे भी डूब गईं। देखते ही देखते तीनों की जिंदगी खड्ड के पानी में समा गई।

मृतक बच्चियों की पहचान खुशी पुत्री मनजीत, कोमल और सोनाक्षी पुत्री अजय कुमार के रूप में हुई है। तीनों ही बच्चियां बेहद होनहार बताई जा रही हैं और स्थानीय विद्यालय में पढ़ाई करती थीं।

जानकारी के अनुसार, जब शाम तक बच्चियां घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान खड्ड के किनारे एक बच्ची की चप्पल दिखाई दी। आगे जाकर ग्रामीणों ने देखा कि दो बच्चियों के शव पानी की सतह पर तैर रहे थे।

तुरंत ग्रामीण एकत्रित हुए और तीनों को पानी से बाहर निकालकर स्थानीय आदर्श अस्पताल थाना कलां पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही समूचे क्षेत्र में मातम पसर गया। हर किसी की आंखें नम हो गईं। गांव में सन्नाटा छा गया और परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए खड्ड के खतरनाक स्थलों पर सुरक्षा उपाय किए जाएं।

 

Pls read:Himachal: हिमाचल में अगले साल से शुरू होगी  बीएसएनएल की 5जी मोबाइल सेवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *