देहरादून: उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धरनास्थल पहुंचकर युवाओं से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने की स्वीकृति दे दी है. यह फैसला युवाओं के लगातार विरोध प्रदर्शन और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग के बाद लिया गया है.
Pls read:Uttarakhand: पौड़ी में गुलदार के हमले से बेटी को बचाने के लिए मां ने दरांती से किया संघर्ष, जान बचाई