
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत प्रदेश में स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जन सुविधाओं के लिए बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है. उन्होंने सभी को सेवा पखवाड़ा की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग का आह्वान किया.
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, नरेश बंसल और अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे.