Himachal: हिमाचल में ‘व्यवस्था परिवर्तन’ के नाम पर मां-बहनों के कंगन-मंगलसूत्र बिकवा रही सरकार: जयराम ठाकुर

शिमला। हिमाचल प्रदेश में हिमकेयर योजना को लेकर चल रहे विवाद के बीच, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘व्यवस्था परिवर्तन’ का नारा देकर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश की माताओं और बहनों के कंगन तथा मंगलसूत्र बिकवाने पर मजबूर कर रही है।

जयराम ठाकुर विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “अगर सरकार का यही व्यवस्था परिवर्तन है तो मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि ऐसा व्यवस्था परिवर्तन प्रदेश को नहीं चाहिए।” ठाकुर ने हिमकेयर योजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जो लोग इस योजना के तहत पहले 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा पाते थे, वे आज इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि “कोई बेटा अपनी मां के कंगन गिरवी रखकर उनका इलाज करवा रहा है तो कोई व्यक्ति अपने दादी के मंगलसूत्र को गिरवी रखने के लिए मजबूर है।” उन्होंने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी “प्रदेश हित के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी।”

जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री को यह समझने की सलाह दी कि “लोगों की जान से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता।” उन्होंने पिछले साल की एक घटना का भी जिक्र किया, जिसमें सरकार की “लापरवाही के कारण” एक बच्ची के पिता की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर के लिखने के बावजूद आईजीएमसी प्रशासन ने उन्हें इंजेक्शन नहीं दिया। ठाकुर ने आरोप लगाया कि जब उस बच्ची ने अपने पिता के लिए न्याय की आवाज उठाई, तो सरकार के उन्हीं अधिकारियों ने जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय बिटिया को ही दोषी साबित करने में जोर लगा दिया।

जयराम ठाकुर के ये बयान हिमकेयर योजना पर विधानसभा में चल रही बहस और सरकार पर विपक्ष के लगातार हमलों के बीच आए हैं। विपक्ष लगातार सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं की उपेक्षा करने और चुनावी वादों को पूरा न करने का आरोप लगा रहा है। वहीं, सरकार हिमकेयर योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए इसमें सुधार करने की बात कह रही है।

 

Pls read:Himachal: हिमकेयर योजना पर तीखी बहस, मुख्यमंत्री ने धांधलियों का आरोप लगाया, विपक्ष सदन से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *