Uttarpradesh: दहेज न मिलने पर गर्भवती विवाहिता की गला घोंटकर हत्या, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज – The Hill News

Uttarpradesh: दहेज न मिलने पर गर्भवती विवाहिता की गला घोंटकर हत्या, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बिजनौर। नगीना में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक पांच माह की गर्भवती विवाहिता की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की मां की तहरीर के आधार पर पति, सास-ससुर समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मामला बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव बांसूवाला का है, जहां की निवासी संतोष देवी पत्नी महेंद्र ने अपनी बेटी नेहा की शादी नगीना के मोहल्ला कायस्थ सराय निवासी सूरज से की थी। रविवार रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नेहा की हत्या कर दी गई है।

जानकारी मिलते ही सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी और थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे। नेहा के मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मायके वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही नेहा को दहेज के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था। उनकी मांग पूरी न होने पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वहीं, ससुरालियों का कहना है कि नेहा ने फांसी लगाई थी और दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा गया था।

पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की मां संतोष देवी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सूरज, ससुर महेंद्र, सास सुमन, ननद सानिया, देवर आशीष के अलावा राहुल और कुंवरपाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

 

Pls reaD:Uttarpradesh: पीएम मोदी अगले माह आ सकते हैं वाराणसी, सोवा रिग्पा मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *