Himachal: पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान के पार, कभी भी खुल सकते हैं फ्लड गेट; हाई अलर्ट जारी

फतेहपुर (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। कांगड़ा जिले और पंजाब के होशियारपुर जिले के तलवाड़ा में ब्यास नदी पर बने पौंग बांध में जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में ही बांध के जलस्तर में तीन फीट की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके बाद भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) ने निचले इलाकों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

रविवार शाम चार बजे तक पौंग बांध का जलस्तर 1366.04 फीट तक पहुंच गया, जबकि शनिवार को इसी समय यह 1363.05 फीट था। बांध की झील में पानी की आवक 77,203 क्यूसेक है, जबकि सिर्फ 18,627 क्यूसेक पानी ही छोड़ा जा रहा है। बांध की कुल भंडारण क्षमता 1390 फीट है, लेकिन नियमों के अनुसार, जलस्तर 1365 फीट पर पहुंचते ही फ्लड गेट खोलने का निर्णय लिया जाता है। वर्तमान में जलस्तर इस खतरे के निशान को पार कर चुका है, जिसके चलते बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं।

बीबीएमबी चेयरमैन ने किया बांध का निरीक्षण

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज कुमार त्रिपाठी ने रविवार को खुद तलवाड़ा पहुंचकर पौंग बांध का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने पावर हाउस, टरबाइनों और बांध के सभी 52 गेटों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि बांध के मुख्य गेटों पर पानी का दबाव लगातार बढ़ रहा है। निरीक्षण के बाद चेयरमैन ने बीबीएमबी तलवाड़ा के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की और मौजूदा हालात की समीक्षा की।

नदी किनारे न जाने की अपील, प्रशासन सतर्क

बीबीएमबी चेयरमैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “घबराने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन सभी लोग ब्यास नदी के किनारे जाने से बचें और हर समय सतर्क रहें।” बीबीएमबी ने एक दिन पहले ही संबंधित जिलों (कांगड़ा और होशियारपुर) के अधिकारियों को चेतावनी जारी कर दी थी कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ब्यास नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सजग कर दें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जरूरी प्रबंध कर लें। अधिकारियों का कहना है कि अगर बांध में पानी के आने की यही रफ्तार बनी रही, तो लोगों की सुरक्षा के लिए फ्लड गेट खोलने का फैसला जल्द ही लेना पड़ सकता है।

इस निरीक्षण के दौरान बीबीएमबी के सचिव सुरिंदर मित्तल, मुख्य अभियंता राकेश गुप्ता समेत बोर्ड के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

 

Pls read:Himachal: हिमाचल कांग्रेस पर दिल्ली में मंथन, खरगे-राहुल की बैठक में संगठन पर होंगे बड़े फैसले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *