देवाल (चमोली)।
उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां देवाल विकासखंड के सुदूरवर्ती चौंड़ गांव में छुट्टी पर घर आए एक सैनिक की पैर फिसलकर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। विडंबना यह है कि सैनिक एक दिन पहले ही अपने परिवार से मिलने के लिए छुट्टी लेकर गांव पहुंचा था। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक सैनिक की पहचान वीरेंद्र सिंह (35 वर्ष), पुत्र श्री भजन सिंह के रूप में हुई है। वह भारतीय सेना में लैंसडौन में तैनात थे। चौंड़ गांव के निवासी और मृतक के भाई गंगा सिंह ने बताया कि वीरेंद्र सिंह मंगलवार को ही छुट्टी लेकर घर आए थे। बुधवार को देर शाम वह पास के किसी अन्य गांव से वापस अपने गांव चौंड़ लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक उनका पैर फिसल गया और वह संतुलन खोकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरे।
ग्रामीणों ने किया बचाने का प्रयास, पर नहीं बची जान
जैसे ही ग्रामीणों को वीरेंद्र के खाई में गिरने की सूचना मिली, अंधेरा होने के बावजूद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने वीरेंद्र को खाई से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन, खाई में गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आई थीं और उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतक सैनिक वीरेंद्र सिंह, चौंड़ गांव निवासी एवं पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटड़ी के छोटे भाई थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर से पूरे चौंड़ गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
अस्पताल प्रबंधन और पुलिस के अनुसार, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग अस्पताल भेज दिया गया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एक सैनिक की इस तरह हुई आकस्मिक मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
Pls read:Uttarakhand: पूंजीगत व्यय की धीमी गति पर मुख्य सचिव सख्त, सितंबर तक 50% खर्च करने के कड़े निर्देश