देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले युवा पर्वतारोही रोहित भट्ट को सम्मानित किया। इस अवसर पर रोहित भट्ट ने अपने पर्वतारोहण अनुभवों को साझा किया।
मुख्यमंत्री धामी ने रोहित भट्ट को एवरेस्ट पर सफल आरोहण के लिए बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड को ऐसे साहसी युवा पर गर्व है। उन्होंने कहा कि रोहित ने न केवल एक कठिन चुनौती को पार किया है बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास की भावना भी जगाई है।
Pls read:Uttarakhand: थराली पुल हादसा: तीन अभियंताओं को निलंबित, मुख्यमंत्री की लापरवाही पर कड़ी चेतावनी