बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में दूध के दामों में बढ़ोतरी हुई है. वेरका और कामधेनु ब्रांड के दूध की कीमतें दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गई हैं. अब ग्राहकों को दूध 62 रुपये की बजाय 64 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा.
वेरका ने सभी प्रकार के दूध के दामों में दो रुपये की बढ़ोतरी की है, जबकि कामधेनु हितकारी मंच ने एक श्रेणी के दूध के दाम में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी शुक्रवार से लागू हो गई है.
वेरका दूध की नई कीमतें:
-
वेरका टोंड दूध: 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर
-
वेरका फुल क्रीम दूध: 72 रुपये से बढ़कर 74 रुपये प्रति लीटर
-
मेट्रो दूध: 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर
कामधेनु दूध भी हुआ महंगा:
कामधेनु हितकारी मंच, बिलासपुर द्वारा बेचे जाने वाले व्यासधेनु दूध की कीमत भी 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो गई है. कामधेनु दूध बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और शिमला जिलों में बेचा जाता है. इन जिलों में कामधेनु दूध की दैनिक खपत 45 हजार लीटर है, जिसमें से 30 हजार लीटर सप्लाई की जाती है और 15 हजार लीटर से विभिन्न दुग्ध उत्पाद बनाए जाते हैं.
Pls read:Himachal: सीएम सुक्खू ने लिया होम स्टे नीति में कमरों का आकार और शुल्क घटाने का फैसला