सीएम धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
टनकपुर: टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस को नियमित ट्रेन का दर्जा मिल गया है. अब यह ट्रेन हफ़्ते में चार दिन चलेगी और किराया भी कम होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पर्यटन, तीर्थयात्रा और व्यापार को बढ़ावा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है. इससे कुमाऊँ क्षेत्र के लोगों को बेहतर रेल सेवा का लाभ मिलेगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और माँ पूर्णागिरि धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा आसान होगी. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को गति मिलेगी. ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना के तहत स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. ऑल वेदर रोड परियोजना को भी मज़बूती मिलेगी.
पहाड़ी क्षेत्रों तक रेल सेवा विस्तार का लक्ष्य
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर इस रेल सेवा की शुरुआत लोगों को लंबी दूरी की यात्रा का बेहतर विकल्प देगी. इससे टनकपुर रेलवे स्टेशन को नई पहचान मिलेगी और क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने कहा कि सरकार पर्वतीय इलाकों तक रेल सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है. टनकपुर से बागेश्वर और रामनगर-चौखुटिया रेल लाइन का सर्वेक्षण किया जा रहा है.
टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस का समय और रूट
-
15092 टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस: 30 मार्च 2025 से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को टनकपुर से शाम 6:20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 1:55 बजे दौराई पहुँचेगी. यह ट्रेन खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज़्ज़तनगर, बरेली सिटी, बरेली, चंदौसी, मुरादाबाद, गाज़ियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुड़गाँव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्री माधोपुर, रिंगस, फुलेरा, किशनगढ़ और अजमेर होते हुए दौराई पहुँचेगी.
-
15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस: 31 मार्च 2025 से हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दौराई से शाम 4:05 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 9:35 बजे टनकपुर पहुँचेगी.
ट्रेन में 16 आधुनिक कोच
इस ट्रेन में 16 आधुनिक एलएचबी कोच हैं, जिनमें जनरल, स्लीपर, एसी 3 टियर इकोनॉमी, एसी 2 टियर, एसी फ़र्स्ट क्लास सहित सभी श्रेणियां शामिल हैं.
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर गोविंद सामंत (भाजपा ज़िला अध्यक्ष), विपिन कुमार (टनकपुर नगर पालिका अध्यक्ष), दीपक रजवार (विधायक प्रतिनिधि), रेखा देवी (बनबसा नगर पालिका अध्यक्ष), हेमा जोशी (भाजपा प्रदेश मंत्री), शिवराज सिंह कठायत (पूर्व दर्जा राज्य मंत्री), रोहतास अग्रवाल, पूरन सिंह मेहरा (भाजपा ज़िला महामंत्री), वीणा सिन्हा (DRM), संजीव शर्मा (SR DCM) आदि उपस्थित थे.
Pls read:Uttarakhand: बहुउद्देशीय शिविरों का ऐतिहासिक आयोजन: सेवा, सुशासन और विकास की नई मिसाल