US: ट्रंप ने ऑटोमोबाइल, एल्युमिनियम और दवाओं पर नए टैरिफ की घोषणा की – The Hill News

US: ट्रंप ने ऑटोमोबाइल, एल्युमिनियम और दवाओं पर नए टैरिफ की घोषणा की

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटोमोबाइल, एल्युमिनियम और दवाओं पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि युद्ध जैसी किसी भी समस्या की स्थिति में अमेरिका को इन उत्पादों की आवश्यकता होगी।

“हर देश ने हमें ठगा है”: ट्रंप

व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि “हर देश ने हमें ठगा है।” वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने बताया कि 2 अप्रैल से नए टैरिफ लागू होंगे और अमेरिका बाहरी राजस्व सेवा शुरू करेगा।

वेनेजुएला पर दबाव:

ट्रंप ने वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदने वाले देशों पर भी 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला द्वारा अमेरिका भेजे गए हजारों लोगों के “हिंसक प्रवृत्ति” के कारण यह कदम उठाया गया है। इसका उद्देश्य वेनेजुएला पर दबाव बनाना है ताकि वह अपने नागरिकों के व्यवहार में सुधार करे और अमेरिका के साथ व्यापारिक संबंधों में पारदर्शिता लाए।

निर्वासित वेनेजुएलावासी कराकस पहुंचे:

अमेरिका से निर्वासित 199 वेनेजुएलावासियों को लेकर एक विमान कराकस पहुंचा। विमान अमेरिका से होन्डुरास होते हुए कराकस के पास एक हवाई अड्डे पर उतरा।

यूक्रेन के साथ समझौते की उम्मीद:

ट्रंप ने उम्मीद जताई कि यूक्रेनी महत्वपूर्ण खनिजों पर अमेरिका-यूक्रेन राजस्व-साझाकरण समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे।

 

pls read:US: रूस-यूक्रेन युद्ध: पुतिन 30 दिनों के लिए ऊर्जा संयंत्रों पर हमले रोकने को तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *