Uttarakhand: चारधाम यात्रा हुई महंगी, श्रद्धालुओं को अब देना होगा ज़्यादा किराया – The Hill News

Uttarakhand: चारधाम यात्रा हुई महंगी, श्रद्धालुओं को अब देना होगा ज़्यादा किराया

देहरादून: बढ़ती महंगाई का असर अब चारधाम यात्रा पर भी दिखने लगा है। इस साल चारधाम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को पिछले साल के मुकाबले दो से तीन प्रतिशत अधिक किराया देना होगा। गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) द्वारा जारी टूर पैकेज के अनुसार, यात्रियों को प्रति व्यक्ति 22,000 से 55,000 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे।

GMVN ने अपनी वेबसाइट पर यात्रा के टूर पैकेज जारी कर दिए हैं। श्रद्धालु हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून से चारधाम यात्रा के लिए टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। GMVN द्वारा संचालित चारधाम यात्रा में यात्रियों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था भी शामिल होती है। इस बार निगम ने नॉन-एसी बस, टेंपो ट्रैवलर, एसी इनोवा और नॉन-एसी कैब से चारधाम के लिए 14 टूर पैकेज जारी किए हैं। इन पैकेज में चारधाम के अलावा केदारनाथ और बद्रीनाथ की अलग से भी यात्रा की जा सकती है। यात्री छह से 11 दिनों के भीतर चारों धामों के दर्शन कर सकेंगे।

पीक सीजन में किराया:

पीक सीजन (मई, जून, सितंबर और अक्टूबर) में नॉन-एसी बस से चारधाम यात्रा करने पर श्रद्धालुओं को 22,000 से 38,000 रुपये तक खर्च करने होंगे, जबकि एसी इनोवा से यात्रा करने पर 35,000 से 55,000 रुपये तक का खर्च आएगा। बुजुर्गों और बच्चों के लिए किराया वयस्कों की तुलना में थोड़ा कम है।

  • नॉन-एसी बस (10 दिन):

    • हरिद्वार से (प्रत्येक सोमवार): वयस्क – ₹35,040, बच्चे – ₹33,540, बुजुर्ग – ₹32,790

    • ऋषिकेश से (बुधवार और शनिवार): वयस्क – ₹33,890, बच्चे – ₹32,390, बुजुर्ग – ₹31,564

    • देहरादून से (प्रत्येक मंगलवार): वयस्क – ₹35,110, बच्चे – ₹33,130, बुजुर्ग – ₹32,150

  • एसी इनोवा:

    • ऋषिकेश से (शनिवार और सोमवार): वयस्क – ₹54,980, बच्चे – ₹53,420, बुजुर्ग – ₹48,570

    • हरिद्वार से (प्रत्येक शुक्रवार): वयस्क – ₹53,420, बच्चे – ₹53,420, बुजुर्ग – ₹48,570

    • ऋषिकेश से नॉन-एसी कैब (प्रत्येक गुरुवार): वयस्क/बच्चे – ₹59,370, बुजुर्ग – ₹53,740

GMVN के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि चारधाम यात्रा के पैकेज टूर में दो से तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि श्रद्धालुओं के लिए रहने, खाने-पीने समेत सभी इंतजाम बेहतर रहेंगे। यात्री वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

 

Pls read:Uttarakhand: 18 जिलाध्यक्षों की घोषणा, अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर सबकी निगाहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *