अमेरिकी दूत जलमय खलीलजाद ने बीते सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । आपको बता दें, कि जलमय खलीलजाद को अफगान शांति प्रक्रिया के लिए नियुक्त किया गया था लेकिन जलमय ने बीते सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । इस्तीफे की वजह बताते हुए खलीलजाद ने कहा कि हमने तालिबान से बातचीत करने की हरसंभव कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं रह सकी। हम तालिबान के साथ आगे नहीं बढ़ सके। खलीलजाद ने कहा कि आने वाले दिनों में मैं इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करूंगाजानकारी के अनुसार जलमय खलीलजाद की जगह अब नए दूत के रूप में थॉमस वेस्ट को नियुक्त किया गया है।