मसूरी: मसूरी-देहरादून रोड पर ऋषि आश्रम के समीप शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें नोएडा से मसूरी आ रही एक टाटा टियागो कार (UP-46M/6977) गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि कार में सवार सभी छह लोग नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआरएफ टीमें मौके पर पहुंची और कार में फंसे सभी सवारियों को खाई से बाहर निकाला।
मृतकों और घायलों की पहचान:
- 
मृतक: - 
अनिल कुमार (32 वर्ष): कार चालक, निवासी सेक्टर 134, नोएडा, जिला गौतम बुध नगर, उत्तर प्रदेश 
- 
अजय (31 वर्ष): निवासी चोला चौकी, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश 
 
- 
- 
घायल: - 
गुल्लू (29 वर्ष): निवासी सेक्टर 134, नोएडा, जिला गौतम बुध नगर, उत्तर प्रदेश 
- 
राजू (30 वर्ष): निवासी नगली बजितपुर, सेक्टर 135, नोएडा, उत्तर प्रदेश 
- 
मोनू (28 वर्ष): निवासी ढकोली, थाना बीवी नगर, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश 
- 
सुभाष (27 वर्ष): निवासी सेक्टर 134, नगली, थाना एक्सप्रेस, नोएडा, जिला गौतम बुद्ध नगर 
 
- 
घायलों को देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है।
Pls read:Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, रेड अलर्ट जारी