Uttarakhand: टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाइड्रा क्रेन खाई में गिरी, चालक की मौत

टनकपुर: टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चंपावत से आ रही एक हाइड्रा क्रेन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में क्रेन के चालक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, घटना चल्थी के पास हुई। चंपावत से टनकपुर की ओर आ रही हाइड्रा क्रेन शुक्रवार रात लगभग नौ बजे अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में क्रेन के चालक की मौत हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल चालक को 108 एम्बुलेंस से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर ले गए। जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर उमर ने बताया कि चालक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था।

मृतक की पहचान विक्रम पासवान पुत्र जितन पासवान के रूप में हुई है। विक्रम बिहार राज्य के ग्राम झंडापुर थाना विलीपुर जिला भागलपुर का रहने वाला था।

वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेन्द्र कोरंगा ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है।

 

Pls read:Uttarakhand: खनसर घाटी पहुंचे मुख्यमंत्री, जन्माष्टमी महाकौथिग” कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *