Nepal: नेपाल बस हादसा में मरने वाले 24 के आज शव पहुंचेंगे महाराष्ट्र – The Hill News

Nepal: नेपाल बस हादसा में मरने वाले 24 के आज शव पहुंचेंगे महाराष्ट्र

खबरें सुने

काठमांडू: नेपाल में शुक्रवार को हुए बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब हाईवे से गुजर रही बस अनियंत्रित होकर मर्स्यांगदी नदी में गिर गई थी।

मृतकों में से 24 महाराष्ट्र के रहने वाले थे। उनके शवों की शनिवार को इंडियन एयरफोर्स के विमान से महाराष्ट्र ले जाया जाएगा। शवों को वापस लाने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से इसकी पुष्टि हुई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री के हस्तक्षेप के बाद भारतीय वायुसेना के विमान की व्यवस्था की गई है। यह विमान शनिवार को शवों को उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र ले जाएगा। हादसे के पीड़ित मुंबई से करीब 470 किलोमीटर दूर जलगांव जिले के वरणगांव, दरियापुर, तलवेल और भुसावल के थे।

हादसे में 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि 11 ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। गोरखपुर, यूपी नंबर की बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी,तभी तनहुन जिले के आइना पहारा में हाईवे से पलट गई। इस बस में चालक और दो सहायकों समेत 43 लोग सवार थे। घायलों को त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Pls read:US: सुनीता विलियम्स की वापसी में देरी, 96 घंटे की ऑक्सीजन आपूर्ति खत्म होने का खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *