Himachal: हिमाचल के पर्वतीय क्षेत्रों में सीजन का पहला हिमपात, 15 अक्तूबर को दोबारा गिरेगी बर्फ – The Hill News

Himachal: हिमाचल के पर्वतीय क्षेत्रों में सीजन का पहला हिमपात, 15 अक्तूबर को दोबारा गिरेगी बर्फ

शिमला। हिमाचल प्रदेश में चंबा, कुल्लू और लाहौल समेत ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। इसके अलावा राजधानी शिमला में रात में हल्की बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज भी कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है, जबकि ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के आसार हैं।  इसके बाद 14-15 अक्तूबर को भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य के कई भागों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। चंबा जिला में सोमवार मध्यरात्रि मौसम ने करवट बदली। मौसम के करवट बदलते ही कबायली क्षेत्र भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों समेत बैरागढ़-किलाड़  वाया साच पास मार्ग पर 10 से 12 इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है। वही, जिला के निचले क्षेत्रों में बारिश के बाद ठंड में इजाफा हुआ है। उधर, धौलाधार की पहाड़ियों पर भी हल्का हिमपात हुआ है।

 

यह पढ़ेंःIsrael: हमास ने बंदी बना रखे हैं इस्राइल के 150 लोग, हत्या की दी है धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *