Uttarakhand: देहरादून के रिहायशी इलाके के फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़ – The Hill News

Uttarakhand: देहरादून के रिहायशी इलाके के फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़

खबरें सुने

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पुलिस के साथ मिलकर देहरादून के रिहायशी इलाके के फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। मौके से देह व्यापार चलाने के आरोप में महिला समेत चार दलालों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एएचटीयू यूनिट के प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी को सूचना मिली थी कि सत्य विहार कॉलोनी वसंत विहार में कुछ संदिग्ध गतिविधियां होती हैं। वहां अक्सर लोगों का आना जाना लगा रहता है। सूचना पर टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके से देह व्यापार चलाने के आरोप में महिला समेत चार दलालों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मौके से दो महिलाओं का भी रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है इन महिलाओं को विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से बुक कर लोगों के पास भेजा जाता था। ये लोग स्पा सेंटर और होटल में भी लड़कियों को भेजते थे।

आरोपियों की पहचान रानी गुप्ता निवासी मंगलोलपुरी, दिल्ली, राहुल पाटिल निवासी कांवली रोड, राजू निवासी बल्लभगढ़, विजयपार्क, मोनिश निवासी मेरठ चुंगी के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: मसूरी में एक कार गिरी खाई में, महिला की मौत, तीन घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *