Himachal: ब्यास नदी में आई बाढ़ में नौसेना के बहे तीन अफसर – The Hill News

Himachal: ब्यास नदी में आई बाढ़ में नौसेना के बहे तीन अफसर

मनाली।  हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में ब्यास नदी में भारतीय नौ सेना के तीन अधिकारी बहने की सूचना है। बताया जा रहा है कि इनमें से दो की मौत हो चुकी है और एक अभी भी लापता चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक लुधियाना, गाजियाबाद व कानपूर से तीन नेवी अधिकारी आठ जुलाई को मनाली घूमने के लिए पहुंचे थे। उसके बाद नौ जुलाई को आई बाढ़ के बाद जब उनके स्वजनों से उनसे संपर्क साधना चाहा तो उनके फोन बंद आ रहे है। इसके बाद गत दिन एक शव मनाली के समीप ब्यास नदी में बरामद किया जबकि दूसरा शव पंडोह के समीप के बरामद हुआ है। शव की पहचान निखिल सक्सेना 33 वर्षीय निवासी कवी नगर गाजियाबाद उतर प्रदेश तथा 31 वर्षीय अमन शर्मा निवासी लुधियाना के रूप में हुई है।

जबकि अभी भी तीसरे सेना के अधिकारी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। मामले को लेकर डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मनाली से रायसन तक ब्यास नदी में जो शव मिले है उनकी पहचान के बाद शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया है।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: हरिद्वार के बाढ़ वाले हिस्से होंगे आपदा क्षेत्र घोषित- सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *