शिमला। शिमला जिले के रोहड़ू की चिड़गांव तहसील की खरशाली पंचायत के जडकोट गांव के साथ टीटू जंगल में बादल फट गया। इससे करीब 57 लोगों की सैकड़ों बीघा जमीन सेब के पौधों के साथ बह गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के सभी जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। वीरवार को प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा नारकंडा में 87 मिलीमीटर, भरमैार में 38, सराहन में 35 मिलीमीटर दर्ज की गई है।
pls read: Himachal: मनाली के करजां व जगतसुख में बादल फटा, भारी नुकसान