आपने इंसानो को अक्सर एक दुसरे पर हमला करते देखा होगा । लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को बदला लेते देखा है । खबर कर्नाटक से है जहां बंदर के बदला लेने की खबर सामने आ रही है । आपको बता दें, कि यहां सोशल मीडिया पर इस बदला लेने वाले बंदर की खूब चर्चा हो रही है। मामला कर्नाटक के चिकमगलूर जिले के कोट्टिघेरा गांव का है । यहां कुछ दिनों से पांच साल का एक बंदर आतंक मचा रहा था। इससे लोगों के मन में खौफ आ गया था। बंदर के खौफ के कारण लोग परेशान थे । लिहाजां गांव वालों ने गांव में रहने वाले जगदीश नाम के एक ऑटो ड्राइवर ने वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद बंदर को पकड़वाने में भी जगदीश ने मदद की। बंदर को पकड़ तो लिया गया लेकिन बंदर ने ऑटो ड्राइवर को पहचान लिया। जंगल में छोड़े जाने के बाद बंदर एक हफ्ते बाद जगदीश से बदला लेने वापस आया। बताया जा रहा है कि वापस आने के बाद बंदर ने अपना टारगेट ऑटो ड्राइवर को बनाया । ऑटो ड्राइवर जहां जाता, बंदर पीछे पीछे पहुंच जाता। इतना ही नहीं बंदर ने उसपर अटैक भी किया। उसके ऑटो की सीट फाड़ दी.। शख्स बंदर के खौफ से घर से नहीं निकल पा रहा था । दुबारा से वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई और 22 सितंबर को उसे फिर से जंगल छोड़ा गया ।