खबर पाकिस्तान से आ रही है । बता दें, कि यहां पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को दिल का दौरा पड़ने के बाद लाहौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है कि इंजमाम उल हक की सोमवार शाम को सफल एंजियोप्लास्टी की गई। इंजमाम के एजेंट के मुताबकि अब पूर्व कप्तान की हालत स्थिर है लेकिन वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। फिलहाल इंजमाम के परिवार की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है।