बगेश्वकर विधानसभा से उप चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने साफ किया कि वह विधानसभा से एमएलए का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह अल्मोड़ा लोकसभा सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जिसकी वह तैयारी कर रहे हैं।
इस बयान से साफ है कि बागेश्वर उपचुनाव मैदान में कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में रणजीत दास के लिए चुनावी रण साफ होते हुए दिखाई दे रहा है। 2022 के विधानसभा चुनाव में रणजीत दास ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और इसी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती के साथ चुनावी अखाड़े में उतरेगी कहां की बागेश्वर पिछले लंबे समय से विकास की बाट जोह रहा है जो कांग्रेस के समय बेस अस्पताल खुला था वहां आगे नहीं बढ़ पाया है साथ ही कहा कि सड़कों की हालत भी खस्ता है इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर कॉन्ग्रेस उपचुनाव में उठाएगी।
यह पढ़ेंःHaridwar : दसवीं बोर्ड में छात्रों के नंबर आए कम, स्कूल के प्रधानाचार्य समेत 17 शिक्षक सस्पेंड