इलेक्ट्रीशियन की दुकान से हजारों का माल चोरी करने वाले दो चोर पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है। पकड़े गये दोनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव निवासी बाबूराम की रामपुर स्थित गुलाबनगर में इलेक्ट्रीशियन की दुकान है। गुरुवार की रात को चोरों ने मौका पाकर दुकान के ताले तोड़ दिये थे। चोरों ने दुकान से करीब 80 हजार रुपये का माल साफ कर दिया था। चोरी की घटना की जानकारी होने पर दुकानदार ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी थी। पुलिस ने इस मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि गुलाबनगर स्थित दुकान से माल समेटने वाले चोर माल बेचने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना के आधार पर रामपुर गांव के पास से दो आरोपी गिरफ्तार किए। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दिलशाद निवासी गुलाबनगर तथा मोनू निवासी आजादनगर हाल निवासी ग्रीन पार्क कालोनी बताया। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों की निशानेदही पर पुलिस ने दुकान से चोरी किये गये आर्मेचर, अल्टीनेटर, स्टार्टर, मीटर केबिल, सेल्फ की गरारी आदि सामान बरामद किया है। आरोपियों से शहर में हुई अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है।