लखनऊ। सौ करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति घोटाले की जांच अब एसआईटी करेगी। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है।
कुछ महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छात्रवृत्ति घोटाले संबंधी शिकायत के आधार पर जांच की थी। घोटाले में प्रारंभिक जांच में सौ करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति में अनियमितता पाई गई। ईडी ने जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी थी। राज्य सरकार के आधार पर बीते सप्ताह हजरतगंज थाने में पुलिस ने केस दर्ज कराया था। इसमें दस संस्थानों व फिनो बैंक के अफसरों व कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है। कुल 18 नामजद व अन्य अज्ञात आरोपी हैं। छह संस्थान लखनऊ व चार हरदोई जिले के हैं। एसआईटी के तीनों इंस्पेक्टर विवेचना करेंगे। ज्वाइंट सीपी खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।
यह पढ़ेंः BREAKING NEWS : माफिया अतीक को उम्र कैद की सजा दिलाने में कामयाब रही यूपी पुलिस- एडीजी कानून व्यवस्था