pakistan : महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान में मुफ्त आटा लेने के चक्कर में मची भगदड़, पांच की मौत – The Hill News

pakistan : महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान में मुफ्त आटा लेने के चक्कर में मची भगदड़, पांच की मौत

लाहौर। आर्थिक बदहाली और महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान में लोग अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए परेशान हैं। नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में गरीबों के लिए मुफ्त आटे की योजना चलाई जा रही है, लेकिन सरकारी दुकान से मुफ्त आटा लेने के चक्कर में मची भगदड़ व अन्य घटनाओं में हाल के दिनों में 5 लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ेंःUS : पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले में डोनाल्ड ट्रंप बने आरोपी

 

बता दें कि मंगलवार को भी आटा लेने के चक्कर में मची भगदड़ के बीच दो बुजुर्ग महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई थी। वहीं, अबतक भगदड़ के कारण साहीवाल, बहावलपुर, मुजफ्फरगढ़ और दक्षिण पंजाब के ओकारा में 60 अन्य लोग घायल हुए हैं। पिछले वर्ष में आटे की कीमतों में 45 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ बुनियादी वस्तुओं की लागत और भी अधिक बढ़ गई है। पाकिस्तान सरकार ने रमजान के पवित्र इस्लामी महीने के दौरान जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचने के लिए आटा वितरण कार्यक्रम शुरू किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *