नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने के मामले में उन्हें मैनहट्टन जिला अटॉर्नी एल्विन ब्रैग ने आरोपी बना दिया। आरोपी बनते ही ट्रंप की गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ गई हैं। वहीं, ट्रंप को अगले सप्ताह प्रवर्तन विभाग हिरासत में भी ले सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिनपर कोई मुकदमा चला हो। हालांकि, ट्रंप इसे राजनीतिक उत्पीड़न बता रहे हैं। ट्रंप की हिरासत लगभग तय बताई जा रही है, क्योंकि न्यूयॉर्क के किसी भी प्रतिवादी का आपराधिक आरोपों का जवाब देने के लिए फिंगरप्रिंट और फोटो खिंचवाना, नाम और जन्मतिथि जैसे बुनियादी सवालों का जवाब देना होता है। इसी के लिए कई घंटों तक हिरासत में रखा जाता है।
बता दें कि, ट्रंप द्वारा पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ रिश्ते होने की बात आई थी। पैसे देने का मामला 2016 का है। रिश्ता छिपाने के लिए स्टॉर्मी को ट्रंप ने 1 लाख 30 हजार का भुगतान किया था। स्टॉर्मी ने ही इस बात का खुलासा किया था कि ट्रंप ने उन्हें टीवी स्टार बनाने का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए थे। हालांकि, ट्रंप ने इस बात से इनकार किया था। मैनहट्टन ग्रैंड ज्यूरी की जांच में पाया गया कि इस बात को छुपाने के लिए ट्रंप की टीम के वकील ने पोर्न स्टार को ये पैसे दिए थे। पैसे को जिस अवैध तरीके से दिया गया उसी के चलते ट्रंप फंस गए। ट्रंप पर आरोप था कि उन्होंने अपनी कंपनी के रिकॉर्ड में होराफेरी कर किसी वकील को पैसे देने की बात दिखाकर स्टॉर्मी को पैसे दिए थे।
यह भी पढ़ेंःIMF : चीन की अर्थव्यवस्था ने मजबूती से की वापसी, 5.2 प्रतिशत रहेगी