uttarpradesh : सीएम योगी ने आकांक्षात्मक विकास खंडों की समीक्षा की, बोले- दें पर्याप्त मैनपावर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को 100 आकांक्षात्मक विकास खण्डों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि आकांक्षात्मक विकास खण्डों में मैनपावर की पर्याप्त उपलब्धता दी जाए। साथ ही हेल्थ एटीएम लगाने का काम तेजी से पूरा हो। ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों को इन विकास खण्डों में किए जा रहे जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यों की गुणवत्ता का नियमित निरीक्षण करने को भी कहा है।

यह पढ़ेंःuttarpradesh : योगी सरकार पांच सौ खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में करेगी शामिल

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विकास खण्डों में विकास कार्यों से प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए योगी ने गांवों में बन रहे अमृत सरोवरों के बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित करने और सरोवरों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के भी निर्देश दिए हैं। । बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि आकांक्षात्मक विकास खण्डों की मॉनिटरिंग के लिए एक डैशबोर्ड बना है, जिसमें प्रगति का मासिक डाटा अपलोड किया जाता है। जनपद के मुख्य विकास अधिकारी इस कार्य के लिए नोडल अफसर है। मुख्यमंत्री ने डैशबोर्ड में नियमित तौर पर अद्यतन डाटा अपलोड किये जाने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *