देहरादून। उत्तराखंड सरकार का सरकरी डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 65 साल करने जा रही है। अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए सरकार ने इसकी तैयारी की है। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दून के जिला अस्पताल (कोरोनेशन) में मेडीट्रिना हार्ट यूनिट का शुभारंभ पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि यूपी में इस तरह की व्यवस्था की गई है, सर्जनों की 65 साल तक सेवा ऐच्छिक होगी। डॉक्टरों से विचार विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री डा. रावत ने स्वासथ्य विभाग में पर्वतीय इलाकों में सेवा देने वाले विशेषज्ञ डाक्टरों का भत्ता भी बढ़ाए जाने का एलान किया। पिछले दिनों ही उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग में पर्वतीय भत्ता डॉक्टरों को देने का एलान किया था।
यह भी पढ़ेंः #JOSHIMATH : जोशीमठ में 460 जगह 50 मीटर तक गहरी दरारें, प्रभावित क्षेत्र का कभी भी धंस सकता है 30 प्रतिशत हिस्सा