#JOSHIMATH : जोशीमठ में 460 जगह 50 मीटर तक गहरी दरारें, प्रभावित क्षेत्र का कभी भी धंस सकता है 30 प्रतिशत हिस्सा – The Hill News

#JOSHIMATH : जोशीमठ में 460 जगह 50 मीटर तक गहरी दरारें, प्रभावित क्षेत्र का कभी भी धंस सकता है 30 प्रतिशत हिस्सा

देहरादून। जोशीमठ भू-धंसाव को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों की प्राथमिक रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जोशीमठ का एक बड़ा हिस्सा खोखला हो चुका है। पानी के साथ भारी मात्रा में मिट्टी बह गई है। अब तक करीब 460 जगह जमीन के अंदर 40 से 50 मीटर तक गहरी दरारें मिली हैं, जिससे भू-धंसाव से प्रभावित 30% क्षेत्र कभी भी धंस सकता है। ऐसे में करीब 4000 प्रभावितों को तुरंत विस्थापित करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। वहीं, दरारों वाले भवनों को जल्द ध्वस्त करना होगा। रिपोर्ट राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) को सौंप दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, एनडीएमए बुधवार को ही केंद्रीय गृह मंत्रालय में इसका प्रस्तुतिकरण भी दे चुका है। वैज्ञानिकों का मानना है कि जांच की अंतिम रिपोर्ट आने के बाद जोशीमठ की तस्वीर और भयावह हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः- #joshimath : बढ़ी चिंता, जोशीमठ की जेपी कालोनी में फूटी जलधारा में फिर बढ़ा पानी का प्रवाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *