देहरादून। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) में बिहार के व्यक्ति ने बेटे के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर उसका दाखिला कर दिया। पिता ने अपने बेटे की जन्मतिथि में धोखाधड़ी से बदलाव किया। दस्तावेज की जब स्क्रूटनी हुई तो मामला खुला। आरआईएमसी की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरआईएमसी के सहायक प्रशासनिक व प्रशिक्षण अधिकारी ले. कर्नल अभिषेक राणा ने इस मामले की तहरीर दी है। तहरीर में बिनय कुमार पांडेय निवासी बिशुनपुरा, पोस्ट जलालपुर, जिला छपरा (सारण) बिहार के बेटे ने आरआईएमसी में जनवरी 2023 टर्म के लिए क्वालिफाई किया। जब वह 24 जनवरी को रिपोर्ट करने पहुंचा तो उसके दस्तावेज जांचे गए। स्क्रूटनी में सामने आया कि संस्थान में जनवरी 2021 टर्म के लिए एक मार्च 2021 को इस छात्र ने आवेदन किया तब उसकी जन्मतिथि 28 जुलाई 2009 थी।
जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल जलालपुर के शैक्षिक दस्तावेज लगे थे। तब यह क्वालिफाई नहीं कर पाया। इस छात्र की तरफ से दोबारा 21 अप्रैल 2022 को आवेदन किया तो नाम बदलकर जन्मतिथि 28 जुलाई 2010 दर्ज करते हुए इसका जन्म प्रमाण पत्र लगाया गया। स्कूली दस्तावेज पहले वाले स्कूल के थे। उनमें भी जन्मतिथि बदली थी।
यह भी पढ़ेंः-chardham yatra : श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 27 अप्रैल को खुलेंगे