देहरादून। उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड से जन जीवन बेहाल है। खासतौर पर मैदानी इलाकों में जहां लोगों को घने कोहरे के कारण धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं। गुरूवार को ऊधमसिंहनगर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री कम रिकार्ड किया गया।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 8 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा। हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, रुड़की व डोईवाला में घना कोहरा छाए रगेगा। इसके लिए एलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 83 दिनों से उत्तराखंड में बारिश नहीं हुई है। नवंबर व दिसम्बर में उत्तराखंड में 98 प्रतिशत बारिश सामान्य से कम हुई।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: हल्द्वानी वनभूलपुरा रेलवे जमीन पर अतिक्रमण हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का स्टे