देहरादून। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत 48 घंटे बाद मैक्स अस्पताल के आईसीयू से बाहर आ गए हैं। उन्हें अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है। उनकी देखरेख के लिए अस्पताल प्रबंधन ने पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बनाई है। पंत की हालत में तेजी से सुधार आ रहा है।
बता दें कि शुक्रवार सुबह पांच बजे के करीब दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर नारसन के पास ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हो गए थे, जबकि उनकी कार आग लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। हादसे के बाद पंत को नारसन स्थित सक्षम अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया। शुक्रवार से अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम पंत का इलाज कर रही है।
यह भी पढ़ेंः- Rishabh pant: मैक्स अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे क्रिकेटर ऋषभ पंत, सीएम धामी पहुंचे मिलने