देहरादून। भाजपा नेता और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने प्रभारी निरीक्षण डालनवाला थाना पर उनके पुत्र से अभद्रता करने का आरोप लगाया है। कुंवर का आरोप है कि निरीक्षक भट्ट शराब पीकर ड्यूटी कर रहे थे। उन्होंने एसएसपी देहरादून से भट्ट को तुरंत निलंबित करने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः- cabinet meeting: धामी मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न, हिमाचल की तर्ज पर लाई नई हाइड्रो पावर पॉलिसी पर मुहर
पूर्व विधायक चैंपियन का आरोप है कि 20 दिसंबर को रात्रि लगभग 11.00 बजे दिलाराम चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला भट्ट चेकपोस्ट पर ट्रैफिक के वाहन चेक कर रहे थे। पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह के पुत्र कुँवर दिव्य प्रताप अपनी लैंडक्रूजर कार से आ रहे थे। तभी उनकी गाड़ी को रोक कर निरीक्षक भट्ट ने अभद्रता की। प्रणव का कहना है कि उनके गनर ने विरोध किया , लेकिन भट्ट ने दिव्य को बुरी तरह से डांट दिया। दिव्य ने कहा कि वह पूर्व विधायक कुँवर प्रणव के पुत्र हैं तो बड़ी बदतमीज़ी से निरीक्षक भट्ट ने कहा कि ,”मैं तुझे भी जानता हूँ तेरे बाप को भी जानता हूँ “। बेटे दिव्य ने पिता को फ़ोन किया और वह तत्काल कोतवाली पहुँचे। जहां उन्होंने निरीक्षक भट्ट पर कई संगीन आरोप जड़ दिये।