ankita murder case अंकिता के हत्यारों का नार्को और पालीग्राफ टेस्ट पर फैसला आज

देहरादून। अंकिता भंडारी मर्डर केस के तीनों हत्यारोपितों का नार्को और पालीग्राफ टेस्ट कराये जाने पर आज कोटद्वार के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम की कोर्ट में सुनवाई होगी।

अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरुगेशन ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया। कई तथ्य अभी भी आरोपी छिपा रहे हैं। एसआइटी ने पहले आरोपितों का सिर्फ नार्को टेस्ट करवाने का निर्णय लिया था, लेकिन अब पालीग्राफ टेस्ट भी कराना चाहती है। इसकी अनुमति देने के लिए एसआइटी ने कोर्ट में पिछले दिनों प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर आज सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ेंः- ankita murder case: सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठे अंकिता के माता-पिता

असल में आरोपितों से कई बार पूछताछ करने के बाद भी पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि वनंतरा रिसार्ट में काम करने वाली युवती की हत्या जब हुई, तब वहां आने वाला वीआइपी कौन था। मृतक युवती और मुख्य आरोपित पुलकित का मोबाइल भी बरामद नहीं हो पाया है। एसआइटी का कहना है कि आरोपितों के नार्को टेस्ट से ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।

यह भी पढ़ेंः-  ankita murder case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता के शरीर पर चोट के पांच निशान, मौत की वजह दम घुटना और डूबना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *