देहरादून। प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंची महिलाओं ने उत्तराखंडी समोण भेंट की। दून विश्वविद्यालय परिसर में ग्रामीण विकास विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (यूएसआरएलएम) और ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) ने स्थानीय उत्पादों के 11 स्टॉल की प्रदर्शनी लगाई। राष्ट्रपति मुर्मू ने उत्तराखंडी उत्पादों की प्रदर्शनी का भ्रमण किया और सभी महिलाओं से उनके कार्यों व आजीविका को लेकर बातचीत की।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: बंदरों से खेती-बागवानी को हो रहा नुकसान, जिससे लोग खेती में ले रही कम रूचि और कर रहे हैं पलायन- सीएम धामी
राष्ट्रपति ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह वोकल फॉर लोकल को बढावा देने का सराहनीय प्रयास है। राष्ट्रपति ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिये जाने के साथ ही उनकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए प्रभावी प्रयास किये जाएं। यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सराहनीय प्रयास होंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र की पहचान उनकी भाषा-बोली एवं स्थानीय उत्पादों से होती है, इनको बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएं। इस दौरान महिलाओं ने राष्ट्रपति को सम्मिलित रूप से उत्तराखंड के उत्पादों की समोण भेंट की।
यह भी पढ़ेंः- BREAKING NEWS: आज उत्तराखंड भाजपा की तय होंगी जिला पदाधिकारियों की टीमें
इसमें रामनगर नैनीताल की ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती के ऐपण मोमेंटो, मन आनंदी स्वयं सहायता समूह, पौड़ी गढ़वाल के ओयस्टर मशरूम जैम, बटन मशरूम अचार व मस्टर्ड फ्लेवर्ड साल्ट, आस्था स्वायत्त सहकारिता, देहरादून का आंवला चटपटा अचार, सौम्या फूड प्राइवेट लिमिटेड, देहरादून का मशरूम हेल्थ मसाला, हिमोत्थान पहाड़ी उत्पाद, देहरादून का हिमालयन हनी, नीति घाटी कलस्टर फेडरेशन, चमोली का हिमालयन राजमा, जानकी देवी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी, देहरादून का मैरी क्रिसमस मोमेंटो व हैंडबैग, ग्रामीण उद्योग वृद्धि परियोजना, उत्तराखंड की हिलांस हिमालयन डिटॉक्स चाय, जय गोलू देव स्वयं सहायता समूह, धारचूला, पिथौरागढ़ के ऐपण क्लॉथ और काजल स्वयं सहायता समूह, खटीमा, ऊधमसिंह नगर की मूंज ग्रास बास्केट शामिल रही।
यह भी पढ़ेंः- breaking news: धामी सरकार ने बॉलीवुड के गीतकार प्रसून जोशी को बनाया उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर