uttarakhand news: शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण प्लांट में लगी भीषण आग – The Hill News

uttarakhand news: शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण प्लांट में लगी भीषण आग

देहरादून: नगर निगम के शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण प्लांट में लगी भीषण आग पर करीब 50 घंटे बाद ऊपरी तौर पर काबू कर लिया गया है, मगर करीब 50 फीट ऊंचे कूड़े के पहाड़ में आग अंदर अभी भी सुलग रही है। इस वजह से धुएं का गुबार पूरे सेलाकुई क्षेत्र के लगभग 10 किलोमीटर दायरे में फैल चुका है। इस दौरान सोमवार से बुधवार दोपहर तक आग पर काबू पाने को दमकल विभाग ने करीब 250 टैंकर पानी इस्तेमाल किया।

वहीं, धुएं की वजह से क्षेत्रीय जनता को सांस लेने में तकलीफ और आंख में जलन की शिकायत बताई जा रही। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को दूसरे दिन भी प्लांट पर जमकर हंगामा किया और दून से कूड़ा लेकर पहुंचे वाहनों को प्लांट के अंदर नहीं घुसने दिया। वाहन लौट आए व हरिद्वार बाइपास स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़ा डंप किया गया। इधर, नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने बैठक ली और मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हर घंटे की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *