ऊधमसिंह नगर में खनन माफियो के हौंसले इस कदर बुलंद है कि खनन वाहनों को पकड़ कर ले जा रही वन विभाग की टीम को घेर लिया। जिसके बाद खनन माफिया ने सीज खनन वाहनों को छुड़ाकर ले गए। वही, खनन माफियाओं के चंगुल से छूटकर कोतवाली पहुंची वन विभाग की टीम ने खनन माफियाओं के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि ताजा मामला बाजपुर के ग्राम जोगीपुरा का है जहां तहसीलदार राजेंद्र सनवाल ने अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की। जहां तहसीलदार राजेंद्र सनवाल ने अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। वही तहसीलदार ने पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रॉली पर अग्रिम कार्यवाही के लिए ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया। जैसे ही वन विभाग के कर्मचारी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर जा रहे थे कि खनन माफियाओं ने वन विभाग के कर्मचारियों का रास्ता रोक लिया।