देहरादून: जिला सहकारी बैंकों (डीसीबी) में चतुर्थ श्रेणी (गार्ड) के पदों पर भर्ती में गड़बड़ी की निष्पक्ष जांच के मद्देनजर शासन ने चार जिलों के सहायक निबंधक (एआर) को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया है। गड़बड़ी सामने आने के तीन माह बाद शासन हरकत में आया है। इससे विभागीय मंत्री धनसिंह रावत और सचिव मिनाक्षी सुंदरम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
इसके अलावा पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व ऊधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंकों के महाप्रबंधकों को संवर्ग प्राधिकारी कार्यालय से संबद्ध किया गया है, जबकि देहरादून की महाप्रबंधक का सेवा विस्तार तत्काल प्रभाव से खत्म किया गया है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए गए हैं। हरिद्वार को छोड़कर शेष जिलों में डीसीबी में चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत आने के बाद शासन ने 28 मार्च को भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। साथ ही प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की है। इस बीच जांच कमेटी को डीसीबी में सहयोग न मिलने की बात सामने आने पर सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत ने संबंधित जिलों के एआर और डीसीबी के महाप्रबंधक हटाने के निर्देश विभागीय सचिव को दिए थे।