उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आगामी 29 तारीख से विधानसभा सत्र शुरू हो रहे हैं तो वही कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की संस्तुति के बाद विधायी एवं संसदीय कार्यों की जिम्मेदारी प्रेमचंद अग्रवाल को दी गई है। विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल विधायी एवं संसदीय कार्य का दायित्व निभाएंगे।
आपको बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद अभी तक किसी भी मंत्री को कोई जवाब नहीं दिया गया। वहीं विभागों के बंटवारे पर सभी की नजरें लगी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्त, ऊर्जा और लोक निर्माण सरीखे अहम विभाग अपने पास रख सकते हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि पुराने मंत्रियों को इस बार नए विभागों का आवंटन हो सकता है। मंत्रियों को विभागों के बंटवारे पर शुक्रवार को भी सबकी नजर लगी थी। लेकिन विभागों का आवंटन नहीं हो पाया।