देहरादून। उत्तराखंड में फिर से भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश भाजपा संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। मदन कौशिक मंत्रिमंडल में कुर्सी चाहते हैं। वहीं हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में पार्टी के कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए कई बदलाव किये जाने हैं। माना जा रहा है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सरकार में जिम्मेदारी सौंपे जाने की स्थिति में एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को अमल में लाया जाएगा। इस दृष्टिकोण से नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा होने लगी है। यद्यपि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस विषय पर नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।