उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के चेहरे और पोस्टर ब्वाय हार गए हैं। भाजपा का चेहरा सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा में कांग्रेस के भुवन कापड़ी से छह हजार वोटों से हारे हैं। कांग्रेस के चेहरा बने पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुआं सीट से 16 हजार मतों से हारे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के फेस कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट पर तीसरे नंबर पर रहे।