शिमला, जागरण संवाददाता। राजधानी शिमला में स्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना तीन मार्च की है। पीड़िता के स्वजनों ने महिला पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने कहा कि बीते तीन मार्च को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर को लौट रही थी। तभी दो युवक वहां आए और उसे जबरन डरा धमकाकर जंगल की तरफ ले गए। यहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है। पीड़ित छात्रा दसवीं कक्षा की छात्रा है व इसकी उम्र करीब 15 वर्ष है।
इस मामले में आईपीसी की धारा 376डी, 506, 34 व पाेक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है। स्वजन पहले शर्म की वजह से चुप रहे बाद में उन्होंने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी है। अभी तक आरोपितों को नहीं पकड़ा जा सकता है। इस मामले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है व लोगों में गुस्सा भी है।