जोगेंद्रनगर। राजीव गांधी राजकीय महाविधालय में छात्र संघ के दो गुटों में मारपीट से कई छात्र घायल हो गए हैं। मारपीट का मामला जोगेंद्रनगर पुलिस थाने पंहुचा हैं। पुलिस ने महाविद्यालय परिसर में एक लोहे की राड बरामद कर आधा दर्जन हमलावार पुलिस थाने में तलब कर छानबीन शुरू कर दी है। महाविद्यालय में दो गुटों की झड़प के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सोमवार को सुबह करीब दस बजे छात्र संघों के दो गुटों में हुई मारपीट के बाद यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे सैकड़ों विद्यार्थियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठना शुरू हो गया है। महाविद्यालय की प्राचार्य सुनीता सिंह ने कहा कोई भी बड़ी मारपीट महाविद्यालय परिसर में नहीं हुई है। इसके बावजूद महाविद्यालय प्रशासन अनुशासनहीना पर सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा।
लिस थाना के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया मारपीट में शामिल दोनों पक्षों को पुलिस थाने में तलब किया गया है व जांच जारी है। सोमवार सुबह कालेज खुलते ही छात्रों के बीच विवाद के बाद कैंपस में दहशत का माहौल बन गया। पढ़ाई करने के लिए दूर दराज से पहुंचे छात्र परेशान हुए।